अपराध

मोमो को बासी बताना पड़ा मंहगा, ठेला संचालक ने फोड़ दिया ग्राहक का सिर

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो :  मंगलवार की रात में नगर पालिका परिषद महराजगंज के सक्सेना चौक पर मोमो स्टॉल पर ग्राहक और दुकानदार के बीच बासी मोमोज बेचने की बात को लेकर जमकर मारपीट हो गई। इस मामले में ठेला संचालक के हमले से सुभाषनगर वार्ड निवासी बबलू वर्मा का सिर फट गया। जिसके बाद मामला थाने पहुंच गया।पीड़ित ने तहरीर देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है । पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।  पीड़ित के अनुसार मंगलवार की रात वह शहर के सक्सेना चौक से मोमोज लेकर घर गए थे। कुछ देर बाद वही मोमोज लेकर वह पुन: दुकान पर पहुंचे और उसे बासी बताकर शिकायत करने लगे। दुकान पर कहासुनी के बाद मामला बिगड़ गया और हाथापाई शुरू हो गई।  मारपीट के दौरान बबलू के सिर में गंभीर चोट लग गई। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी किसी ने बनाकर इंटरनेट पर वायरल कर दिया। सदर कोतवाल राहुल शुक्ला ने बताया कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाया है। मामले में जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें : Maharajganj News : अवैध खनन पर कार्रवाई करने पहुंचे नायब तहसीलदार पर माफियाओं का हमला, जेसीबी से कुचलने की कोशिश